एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, आजमगढ़ के सत्र 2024-25 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री व समस्त कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। सोमवार को एल्डर कमेटी के चेयरमैन शत्रुधन चैहान एड० व चुनाव अधिकारी शिवधन प्रसाद चैरसिया एड० ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव एड० व मंत्री रामनयन यादव एड०, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद सादिक अली रिजवी एड०, गोपालकृष्ण राय एड०, घनश्याम राय एड०, जियालाल यादव एड०,कोषाध्यक्ष लौटू राम मौर्य एड०, सहमंत्री अभिमन्यु चैहान एड०, अमरजीत कुमार मल्ल एड०, आनन्द कुमार एड०, सत्यविजय राय एड०, प्रकाश सिंह एड०, बृजभूषण चैहान एड०, बालकृष्ण यादव एड०, रईस अहमद एड०, पंकज कुमार एड०, प्रवीण कुमार एड० आदि लोगों को शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि अमरेन्द्रनाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश मौजूद रहें तथा विशिष्ट अतिथि ऋत्विक जायसवाल प्रमुख समाजसेवी व विजय यादव अध्यक्ष जिला परिषद् आजमगढ़ मौजूद रहें। इसके अलावा दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, मंत्री आनन्द श्रीवास्तव, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारे मोहन श्रीवास्तव, मंत्री जयप्रकाश यादव एवं समस्त तहसील बार एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री मौजूद रहें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आद्या प्रसाद सिंह, सूर्यभान सिंह, अजय कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, रणविजय यादव, घनश्याम तिवारी, श्रीराम यादव, बृजेश यादव, देवकरन सिंह, राजेश राय, भृगुनाथ राम, देवमुनि राजभर आदि लोगों ने सम्बोधित किया व निवर्तमान अध्यक्ष, मंत्री व कार्यसमिति को धन्यवाद ज्ञापित किया व नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री व समस्त कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यगण को बधाई व शुभकामना दिया।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695