एबी न्यूज़ संवाददाता
शिक्षित बनने-बनाने, परिवार समाज को अन्ध विश्वास पाखडो से दूर रहने का लिया गया संकल्प
- दादा ने पोते इ. संजय संग माया व पोती प्रो. (डा.) प्रांजलि दत्त संग हार्दिक के शादी कार्ड का किया विमोचन
आजमगढ़ /29 फरवरी समाज सेवी स्मृति शेष गायत्री देवी की 19- वी पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक भाव से मनाते हुए परिजनो मित्र जनो आदि ने शिक्षित बनने – बनाने, परिवार-समाज को अन्धविश्वास पाखण्डो से दूर कराने का संकल्प लिया गया । पुण्यतिथि कार्यक्रम को लखनऊ, इलाहाबाद, शाहजहाँपुर, प्रतापगढ़ मिर्जापुर सहित परिजनों द्वारा दुबई में भी गायत्री देवी के चित्र पर माल्यापर्ण पुष्प अर्पित कर मनाया गया ।
स्थानीय आलम बाग कैलाश पुरी-ई में स्मृतिशेष गायत्री देवी की 19वी पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में स्मृति शेष समाज सेवी गायत्री देवी के चित्र पर समाज सेवी व पूर्व लेखाधिकारी प्राग दत्त, उपनिदेशक सूचना से. नि. प्रमोद कुमार, डा. भानू पेले, धनंजय तिवारी एल आई सी अधिकारी राम अचल, अधिशासी अभियन्ता इ. सुनील दत्त ने पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी और गायत्री देवी के समाज परिवार के प्रति किये गये त्याग और कार्यों को याद किया । पूर्व लेखाधिकारी व समाज सेवी प्राग दत्त ने कहा कि प्रियजनों का विछोह जीवन का सबसे बड़ा पल होता है। प्रियजनो की स्मृतियो को रचनात्मक सकारात्मक कार्यों को करते हुए परिवार समाज व देश को समृद्ध उन्नत शील करके आगे बदाया जा सकता है।
इस मौके पर प्राग दत्त तथा उपस्थित जनो ने समाज सेवी स्मृति शेष गायत्री देवी के समाज परिवार उत्थान के लिये किये गये कार्यो की चर्चा कि परिणाम स्वरूप एक ही दलित परिवार में कम से कम 30 उच्च, राजपत्रित अधिकारी के पद पर सुशोभित । होकर परिवार देश की सेवा कर रहे हैं। उनकी तीसरी पीढ़ी के पोते इ0 संजय दत्त सँग माया तथा पोती प्रोफेसर (डा.) प्रांजलि दत्त संग हार्दिक के शादी के कार्ड का विमोचन भी किया।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695