एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़। थाना तहबरपुर पूर्व की घटना,इतिहास दिनांक 18.03.2024 को थाना तहबरपुर पर वादी सुदीप यादव पुत्र मधुबन यादव ग्राम पश्चिम पट्टी थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ लिखित तहरीर दिया कि वादी मुकदमा की बहन की शादी वर्ष 2013 में कन्हैया लाल पुत्र विद्याधर निवासी ग्राम आतापुर थाना तहबरपुर के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी जिससे दो बच्चे है । वादी की बहन निजी व्यवसाय ब्यूटी पार्लर व जनरल स्टोर की दुकान चलाकर जीवकोपार्जन व धनार्जन करती थी । जमीन खरीदने के नाम पर उसके पति कन्हैया व अन्य लोग रुपये माँग रहे थे जबकि इसके पूर्व दो लाख रूपये दिया था अब रुपये देने मे असमर्थता जताई उसके लिए बहन को शारीरिक व मानसिक यातनाये भी दी गयी अन्त में दिनांक 17-03-2024 को समय लगभग दिन 1.30 बजे पति कन्हैया लाल पुत्र विद्याधर , ससुर विद्याधर पुत्र सुक्खू , देवर जयहिन्द पुत्र विद्याधर तथा सास उर्मिला देवी पत्नी विद्याधर ने उसकी हत्या कर असलियत छिपाने के लिए उसके शव को घर मे ही जला दिये, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66,2024 धारा 302,201 भादवि विरूद्ध पंजीकृत होकर विवेचना थानाध्यक्ष मधुपनिका द्वारा संपादित की जा रही है। गिरफ्तारी का विवरणध्घटना का अनावरणदृ आज थानाध्यक्ष तहबरपुर मधुपनिका मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कन्हैया यादव पुत्र विद्याधर यादव सा0 आतापुर थाना तहबरपुर को ओहनी अन्डर हिरासत पुलिस मे लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरी पत्नी का चरित्र ठीक नही था, जिसके सम्बन्ध में मेरे द्वारा उसको कई बार समझाया गया, परन्तु उसके अन्दर कोई सुधार नहीं हुआ। इस बात की जानकारी आसपास के लोगो के होने से मेरी काफी बदनामी हो रही थी। मै इन सभी बातो से आवेश में आकर दिनांक 17.03.2024 को समय 11.00 बजे के करीब उसे काफी मारा पीटा उसके पश्चात उसके ऊपर डीजल डालकर माचीस लगाकर जला दिया जिससे वह काफी जल गयी, इस घटना में मेरे माता-पिता भी सम्मलित रहें। वन्दना के आग से जल जाने के बाद मैने हल्ला मचाया कि आस-पास के लोग आ गये हम लोग वन्दना को तहबरपुर सरकारी अस्पताल में ले गये जहां डाक्टर ने वन्दना को मृत घोषित कर दिया।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695