एबी न्यूज़ संवाददाता
मुबारकपुर,आजमगढ़। गलियों मुहल्लों में मच्छरों की भरमार हो गई है, मच्छरों के बढ़ते प्रकोप ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें , नगरपालिका परिषद चेयरपर्सन ने वार्डों में नही कराया फॉगिंग।
मच्छरों के तांडव से लोगों का दिन का चैन व रात की नींद हराम कर दी है। अगर इसे समय रहते रोका नहीं गया तो लोगों को मच्छर के काटने से कई तरह के संक्रमण बीमारी से जूझना पड़ सकता है। बतादें की मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है नतीजा रात तो दूर की बात दिन में भी मच्छरों के आतंक से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हद तो तब हो जाती है जब मच्छरों को नष्ट करने व उससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के मच्छर मारक दवा का प्रयोग यानी गुड नाइट, अगरबत्ती आदि का उपयोग किया जाता है , लेकिन इसका भी प्रभाव भी देखने को नहीं मिलता है । ऐसा प्रतीत होता है कि इन मच्छरों के सामने अब यह मच्छर मारक दवा का चंद मिनटों तक ही असर होता है। बाद में फिर से तांडव मचाना शुरू कर देता है । ऐसे में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप संक्रमण बीमारियों की तरफ लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है।
वहीँ सभासद मो.नाजिर,इरशाद अहमद ,इरफान अहमद गुड्डु, सनी भाई,बेलाल हाशिम,नुरूलहोदा,बशीर अहमद,अरविंद कुमार,नईमुद्दीन, अमीरुद्दीन,अनिल सागर,सुधीर कुमार आदि का कहना है कि बजबजाती गंदगी, व मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव को नगर पालिका प्रशासन नहीं करा रहा है। इसके चलते वार्ड में मच्छरों की भरमार है। यही हाल रहा तो मोहल्ले के लोगों में मच्छर जनित बीमारी फैलना तय है।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695