एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित कुल 1782 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण लोग भवन लखनऊ में किया। चयनित युवाओं में 852 उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन, 391 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, 42 सहायक अभियोजन अधिकारी, 210 अवर अभियंता सिंचाई विभाग, 141 दंत चिकित्सक चिकित्सा विभाग, 14 समीक्षा अधिकारी हिंदी/उर्दू उत्तर प्रदेश सचिवालय, 123 अवर अभियंता आवास विभाग तथा 9 निरीक्षक राजकीय कार्यालय निरीक्षालय प्रयागराज के हैं।
इसी क्रम में आज जनपद आजमगढ़ में आजमगढ़ मंडल के 13 आयुष विभाग, 11 चिकित्सा विभाग तथा विद्युत विभाग के 77 टेक्नीशियन पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण नेहरू हाल में मंडलायुक्त श्री मनीष चैहान द्वारा किया गया।
मंडलायुक्त ने नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात सभी चयनित युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी चयनित युवाओं को पूरी निष्पक्षता ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि सरकार की अपेक्षाओं पर खरे उतरे तथा अपने जिम्मेदारियां एवं कर्तव्यों को सेवा में जब तक रहें, उसका निर्वहन करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चयनित अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695