एबी न्यूज़ संवाददाता
होमियोपैथी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
आजमगढ़। लायंस क्लब आजमगढ़ के तत्वावधान में रविवार को डा. वत्सल होमियोपैथी क्लीनिक ब पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान होमियोपैथी के साथ ही एलोपैथ महिला चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार तथा बच्चों का टीकाकरण किया गया। जरूरत के मुताबिक मरीजों की ब्लड जांच भी की गई।
शिविर का उद्घाटन सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ डा. विनय कुमार सिंह यादव, लायंस क्लब मंडल 321ई आजमगढ़ के अध्यक्ष लायन अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य डा. सीके त्यागी, , केंद्रीय होमियोपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डा. भक्तवत्सल सहाय ने कोषाध्यक्ष रवि जायसवाल, राकेश अग्रवाल, संजय डालमिया होमियोपैथी के जनक डा. हैनिमन की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में ब्लड शूगर, हिमोग्लोविन, यूरिक एसिड, सीबीसी आदि जांचे की गई। इस दौरान शून्य से 05 वर्ष के 100 से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया।
शिविर में एलोपैथिक चिकित्सक महिला रोग विशेषज्ञ डा. ऋतु अत्रीवाल, डा. वत्सला, डा. अनिमेष वत्सल ने 52 महिला मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। इसी तरह होमियोपैथिक चिकित्सक डा. अनुतोष वत्सल, डा. देवेश दुबे, डा. नेहा दुबे, डा. प्रमोद गुप्ता, डा. सीजी मौर्य, डा. प्रभात यादव, डा. राजेश तिवारी,डा. एससी सैनी, डा. एके राय, डा. राजीव आनंद, डा. अनुराग ने 435 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। सभी मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। मुहम्मद अफजल ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया।
डा. विनय कुमार सिंह यादव ने कहा कि संगठन का यह एक सराहनीय प्रयास है। इस तरह के कैंपों से समाज के गरीब तबकों तक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से पहुंचती है। होमियोपैथी ने लोगों के बीच अपनी विश्वासनियता कायम की है। लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव नेकहा कि होमियोपैथी एक ऐसी विधा है जो कम खर्च में असाध्य रोगों का उपचार करती है। होमियोपैथी के प्रति लोगों में और जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है।
डा. भक्तवत्सल ने कहा कि स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना बिना होमियोपैथी के असंभव है। हर चिकित्सा विधा की अपनी सीमाएं हैं। आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा। संगठन की तरफ से मैं मीडिया के लोगों आए हुए चिकित्सकों और होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों एवं दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर रमाकांत वर्मा, ओम अग्रवाल, जयप्रकाश दुबे आदि उपस्थित थे।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695