एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद के सभागार में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य चिकित्साधिकारी इन्द्र नारायण तिवारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उमाशरण पाण्डेय जिला महिला चिकित्सालय के सी0एम0एस0 विनय कुमार सिंह जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अरशद अहमद अंसारी जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबन्धक विपिन पाठक व जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता दिनेश कुमार व ब्लॉक से अधीक्षक , चिकित्साधिकारी ,ए0एन0एम0 व आशा के द्वारा सम्मन समारोह में प्रतिभाग किया गया था जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन सर्वाधिक गर्भवतीयो की जाच व सुरक्षित प्रसव हेतु किए गये योगदान व म् रुपीय बाउचर के द्वारा फ्री अल्ट्रासाउंड कराने में ब्लॉक स्तर व जिला स्तर के अधिकारियो व कर्मचारीयो व आशा बहुओ को सम्मानित किया गया जिसमे वित्तीयवर्ष 2022-23 व 2023-24 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन गुणवक्ता पूर्ण सुविधाओ में निम्नलिखित चिकित्सा इकाईयो को सम्मानित किया गया जिसमे वित्तीय वर्ष 2023- 24 में प्रथम जिला महिला चिकित्सालय को प्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरवा दिवितीय स्थान पर जो की लगातार 2022-23 व 2023-24 में बना हुआ हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिरोला तृतीय स्थान व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया वही वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरोलिया को प्रथम व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरवा दिवितीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर को तृतीय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठीयाव को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जनपद राज्यस्तर रेकिग में 5 स्थान पर बना हुआ हें साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवतीयो के लिए फ्री अल्ट्रासाउंड के लिए क्यू0 आर0 जनरेट करने में भी स्टेट रेकिग 4 हें।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695