एबी न्यूज़ संवाददाता
हार की बौखलाहत से हतास मोदी भूल रहे है शब्दो की गरीमा -संजय सिंह
आजमगढ़। जनपद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह का आगमन प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव एडवोकेट के सिधारी स्थित आवास पर हुआ। जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया तथा अंतिम चरण के चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए। प्रेस वार्ता एवं जलपान करने के उपरांत घोसी लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय की विभिन्न जनसभाओं के लिए प्रस्थान किया। वह वापस आकर आजमगढ़ में रात्रि विश्राम करने के उपरांत कल बनारस की रैली में सम्मिलित होंगे।
सांसद संजय सिंह ने प्रेस के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि मोदी सरकार 2024 में जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है जिस तरह से मोदी पूरे विपक्ष को मंच से अनाप-शनाप बोल रहे हैं और जिस तरह से उनकी भाषा का स्तर गिरता जा रहा है उससे स्पष्ट है कि उन्हें जानकारी हो चुकी है कि जनता इस बार अपने देश के संविधान को बचाने के लिए, बेरोजगारी खत्म करने के लिए, सरकारी नौकरियां लेने के लिए, व आरक्षण की रक्षा करने के लिए मोदी के खिलाफ जमकर मतदान कर रही है। पीएम मोदी ने आज बिहार की महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसे बिहार व देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। हमें तो अंदेशा है कि जिस तरह से पीएम मोदी की भाषा बिगड़ी है आने वाले दिनों में वह मंच से गालियां भी दे सकते हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होगा और पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे। इस अवसर पर आजमगढ़ जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, मऊ जिलाध्यक्ष विक्क्रमजीत सिंह, बलिया जिलाध्यक्ष सुशांत भारत, राजेश सिंह, डॉक्टर अनुराग, राजन सिंह, इंजीनियर सुनील यादव, कृपाशंकर पाठक, रमेश पांडे, रामरूप यादव, सुभाष यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, रमेश मौर्य, रूपेश विश्वकर्मा, एमपी यादव, तनवीर रिजवी, डॉक्टर सरफुद्दीन, गोरख यादव, अनिल यादव, रमेश मौर्य, तनवीर रिजवी, सरफुद्दीन आदि साथी उपस्थित थे।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695