एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़। सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में फेयरवेल कम सक्सेस पार्टी का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया। जिसमें कक्षा 9वी एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। फेयरवेल पार्टी की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य , प्रधानाचार्य राम नयन मौर्य एवं उप प्रधानाचार्य एसएन यादव एवं कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य ने किया। तत्पश्चात कक्षा 9 की छात्राओं ने राम आएंगे की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया । इसी क्रम में कक्षा 11वीं के बच्चों ने अपने समूह नृत्य से दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया इसी क्रम में कक्षा 9 की छात्राओं ने आयो रे शुभ दिन आयो की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान 11वीं एवं 12वीं कक्षा की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। विद्यालय की तरफ से 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को कुमकुम तिलक लगाकर एवं उन्हें उपहार देकर विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य एवं उप प्रधानाचार्य एसएन यादव जी ने शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में बच्चों के अंदर उत्साह भरते हुए डीपी मौर्य ने बताया बच्चे अगर मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिए अग्रसर होते हैं तो निश्चित ही सफल होते हैं। बच्चों को हमेशा ईमानदारी एवं सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने देश की सेवा और विकास के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए कहा। अंत में उन्होंने बच्चों को हमेशा अपने बड़ों का आदर एवम सम्मान करते हुए एक अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्टिविटी इंचार्ज- धीरेंद्र मोहन, एक्टिविटी हेड शरद गुप्ता, स्पोट्र्स टीचर राहुल तिवारी, अजय यादव, किशन यादव, रामचरण मौर्य, बृजराज यादव, कमलेश यादव, नीतू भारती, दिनेश यादव, नीरज यादव, अजय यादव, जितेंद्र यादव, आरके यादव, अनिल राजभर, सोनल सिंह,, तेज प्रकाश, अरविंद यादव, बृजलाल मौर्य आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695