आज़मगढ़ : जय श्री राम के नारों के उद्घोष के साथ प्रभु राम के प्रति लोगों ने अपना समर्पण एवं स्नेह प्रकट किया
आजमगढ़। भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्रामीण अंचलों में एक दूसरों के बीच पहुंचकर 101 किलो मिष्ठान वितरण कर जय श्री राम के नारों के उद्घोष के साथ प्रभु राम के प्रति लोगों ने अपना समर्पण एवं स्नेह प्रकट किया आजमगढ़ के तमौली ग्राम सभा में हो रहे हनुमान मंदिर के निर्माण कार्यों में आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए श्री शिल्पकार ने कहा कि देश की आजादी के बाद भी यह तमौली ग्राम सभा विकास कार्यों से वंचित है हम सरकार से ग्राम वासियों के लिए अपील करेंगे विकास कार्यों में तमौली ग्राम सभा को शामिल किया जाय शिक्षा की उच्च व्यवस्था के साथ-साथ आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सके इसी अवसर पर डिह बाबा के स्थान पर 20 बाई 40 का टिनसेट रैन बसेरा तैयार किया जाएगा ताकि समय-समय पर उक्त स्थल का लोग लाभ ले सकें इस कार्य को पूर्वांचल जन मोर्चा के नेतृत्व में कराया जाएगा। इसी दौरान वनवासी समाज ऊंचा गांव एवं मोलनापुर माफी में भी मिष्ठान वितरण करते श्री भगवान विश्वकर्मा के मंदिर पर भी एक दूसरे को मिंष्ठान वितरण करते हुए जय श्री राम के नारों के साथ जन-जन में जय श्री राम मैं हो गया। इसी अवसर पर शासकीय अधिवक्ता राम प्रकाश त्रिपाठी एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोनू विश्वकर्मा की गर्मीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित एवं शामिल अनिल चैहान, डॉक्टर साहब, अनिल विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, रामफल मुसहर, विनोद कुमार, पवन कुमार, रजनीश विश्वकर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695