एबी न्यूज़ संवाददाता
वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ लकड़ी एवम फल द्वारा आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी मदद करते हैं।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सहकारिता मंत्री जेपी एस राठौर के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री सरकार भारती व उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन व शिव गोविंद सिंह प्रबंध निदेशक वेदांता इंटरनेशनल स्कूल द्वारा साधन सहकारी समिति आजमपुर ब्रम्हस्थान पर वृक्षारोपण कर वृक्षों को सुरक्षित कर उनके द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं प्राकृतिक उत्थान का संदेश दिया गया। डॉ जादौन ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ लकड़ी एवम फल द्वारा आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी मदद करते हैं। वहीं यह जलवायु को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका रखते हैं। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाओ पानी दो का नारा पूर्व से चला आ रहा है लेकिन पानी देने के साथ-साथ उसको संरक्षण देना भी हमारा कर्तव्य है। सहकारी समितियो द्वारा किसानों को पौधों की उपलब्धता कराई जा रही है। सरकार भारती के कार्यकर्ता किसानों का सहकारी समितियो से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें अधिक से अधिक पौधों की उपलब्धता कराते हुए पौधारोपण अभियान को और बल देने का प्रयास करें। पौधारोपण से पूर्व वेदांता इंटरनेशनल स्कूल पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह द्वारा डॉक्टर प्रवीण सिंह जादौन को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर यशवंत सिंह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़, बृजेश सिंह संचालक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड आजमगढ़, नागेंद्र सिंह एफपीओ प्रकोष्ठ सहकार भारती उत्तर प्रदेश, शिव गोविंद सिंह प्रदेश सह संयोजक उपभोक्ता प्रकोष्ठ सहकार भारती व सचिव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695