एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़ l लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ तहसील लालगंज पर एक बैठक किया
मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान को कुशलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जाने की कार्यवाही अभी भी चल रही है, सभी वोटर संबंधित बूथ अथवा आनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम देख लें और जिनका नाम वोटर लिस्ट में नही है, वे उन्होने कहा कि जितने भी एपिक कार्ड के लिए आवेदन किये गये हैं, जिनका एपिक कार्ड बनता जा रहा है, उनका कार्ड डाक के माध्यम से बांटा जा रहा है। उन्होने कहा कि वोट डालने के लिए एपिक कार्ड का होना अनिवार्य नही है, केवल आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए, आप कोई भी फोटो आईडी लेकर अपना वोट डाल सकते हैं। लोकतंत्र की मजबूती इस बात से होती है, जब ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने सभी ग्राम प्रधानों/सभासदों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से अपील किया कि आप सभी अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए प्रयास करें कि आपका जो भी क्षेत्र है, वहां के अधिक से अधिक संख्या में लोग 25 मई को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे हमारे जनपद को वोटिंग प्रतिशत और बेहतर हो। उन्होने कहा कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता जनपद में लागू है, इसका पालन अवश्य करें,किसी भी सरकारी भवनों पर किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री ना लगायें, इसकी कोई अनुमति नही दी जायेगी। उन्होने कहा कि आप सभी के सहयोग से कई आयोजन शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न किया गया है। इसी प्रकार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को भी आप सभी लोगों के सहयोग से शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जाये मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने कहा ने कहा कि सभी व्यक्तियों को अपना अधिकार है कि वह स्वतंत्र रूप से जिसको भी चाहे, उसको अपना वोट दे सकता है। यदि उसके अधिकार का प्रयोग करने में कोई बाधा/समस्या उत्पन्न करता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि पिछले बार इस विधान सभा में फर्जी आधार कार्ड के जरीये वोटिंग करते हुए उन्होने कहा कि मतदान एक पवित्र कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार का विघ्न या फर्जी वोटिंग का कोई भी प्रयास न करें। उन्होने कहा कि जो गांव ऐसे हैं, जहां निर्वाचन में पहले भी कोई समस्या आयी है या आपसी रंजीश में झगड़े फसाद हुए हैं, उसके बारे में आप हमें व्यक्तिगत रूप से, मोबाइल नम्बर के माध्यम से या 112 पर कॉल करते बता सकते हैं, जिससे समय रहते उस प्रकरण का निस्तारण किया जा सके। यदि किसी ग्राम में कोई समस्या है तो हमारी टीम उस ग्राम में जायेगी और उस ग्राम के लोगों के साथ बैठक करेगी और समस्या का समाधान वहीं कराया जायेगी।
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार लालगंज शैलेश कुमार, खंड विकास अधिकारी अलोक सिंह कोतवाल विनय कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष तथा क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695
आजमगढ़ के प्रतिष्ठित संस्थान
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695