आजमगढ़ 16 अप्रैल– विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024) के दृष्टिगत संचारी रोगों से बचाव हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई, फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सेनिटाइजेशन एवं नालों की साफ-सफाई करायी जा रही है।
इसी क्रम में संचारी रोगों से बचाव हेतु ग्राम मुजफ्फरपुर, विकास खण्ड पल्हनी में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत जल जमाव वाले स्थानों पर जला मोबिल का छिड़काव कराया गया। ग्राम हथिया विकास खण्ड पल्हनी में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को संक्रामक रोगों से रोकथाम के बारे में आशा एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों द्वारा जागरूक किया गया। संचारी रोगों से बचाव हेतु कुछ भी खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ रखना चाहिए, जिससे कोई भी वायरस आपके मुंह में प्रवेश न करे। कहीं भी पानी एकत्रित नही होने देना चाहिए, रूके हुए पानी के कारण जल जनित बिमारी होने का खतरा बना रहता है, घर के कूलर में नियमित पानी को बदलते रहना चाहिए, घर के आस पास यदि कहीं पानी रूका है तो उसे साफ करना चाहिए। रूके हुए पानी में जला हुआ मोबिल डालना चाहिए। कहीं भी कूड़ा एकत्रित नही होने देना चाहिए। इसी के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत ग्रामों में जाकर किये जा रहे कार्यां की मॉनिटरिंग की गयी।
पशुपालन विभाग द्वारा अभियान चलाकर ग्राम मधसिया, मधनापार, ब्लाक बिलरियागंज, ब्लाक तहबरपुर एवं अन्य क्षेत्रों में आमजन को संचारी रोगों से बचाव हेतु सुकर पशुपालकों को आबादी से दूर सुकर पालने की सुझाव दिया गया एवं गन्दगी वाले स्थानों एवं पशुओं के आस पास सेनिटाइजेशन भी किया गया। पशुओं की नियमित साफ-सफाई करने एवं उनके आस पास की भी सफाई करने के निर्देश दिये गये।
आशाओं द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से पम्पलेट/पोस्टर बांटे गये एवं दीवालों पर चस्पा भी किया गया। इसी के साथ ही जनपद के विभिन्न ग्राम/ब्लाकों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं सेनिटाइजेशन भी किया जा रहा है।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695