ग्राम पंचायत खरेला के पूर्व प्रधान और समाज में प्रमुख स्थान रखने वाले समाजसेवी पंडित त्रिपुरारी मिश्र का हार्ट अटैक से निधन
एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़ 08 अप्रैल–
लालगंज — आजमगढ़ l ग्राम पंचायत खरेला के पूर्व प्रधान और समाज में प्रमुख स्थान रखने वाले समाजसेवी पंडित त्रिपुरारी मिश्र का हार्ट अटैक से निधन हो गया l बताया जाता है कि अचानक उनकी तबीयत खराब होने के कारण स्थानीय डॉक्टरों की राय से बनारस ले जाते हुए रास्ते में ही निधन हो गया l पंडित त्रिपुरारी मिश्रा जी गरीबों मजदूरो पीड़ितों वंचितो की निरंतर सेवा सहयोग करते थे वह लगातार 22 वर्षों तक प्रधान रहे l जिससे उन्हें लोग राजा महाराजा कहते थे l वे एक सामाजिक प्राणी थे समाज में उनकी एक ख्याति थी l उनकी शिक्षा शिवली कॉलेज व डीएवी कॉलेज में हुई थी l B.Ed चंदेश्वर कॉलेज में साइकिल से शिक्षा ग्रहण करने जाया करते थे l वह गरीबों की दर्द को जानते थे उनको सरकारी योजनाओं का बढ़ चढ कर लाभ दिलवाते थे l आज से 40 वर्ष पूर्व कलंदरपुर में उन्होंने स्कूल की स्थापना किया था और शिक्षा का अलख जगाया था l उन्होंने सभी को सर्व शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया l उनके निधन की सूचना सुनते ही परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोग उनके घर पर पहुंचने लगे शोक व्यक्त करने लगे l उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में उनके ज्वेषठ पुत्र एमएसडी कॉलेज आफ ग्रुप के चेयरमैन संतोष कुमार मिश्रा राजा साहब के द्वारा किया गया l
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695