एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी (प्र0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के तृतीय तल पर कक्ष संख्या-66 में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर एवं निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर टोल फ्री न0-05462-246398-1950 एवं निर्वाचन कन्ट्रोल रूम-05462-297276 नम्बर स्थापित किया गया है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी सूचना के आदान-प्रदान हेतु उपरोक्त नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695