एबी न्यूज़ संवाददाता
मुबारकपुर,आजमगढ़। आजमगढ़ के मुबारकपुर पहुँचे योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, बोले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मुस्लिमों को हमेशा धोखा देने का काम किया है. दअरसल बुधवार को देररात मुबारकपुर अल्जामिअतुल अशरफिया स्थित रॉयल फैमिली ढाबा पर एक प्रेस वार्ता में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर फायर हो गए उन्होंने ने कहा की ये मुस्लिमों को हमेशा राजनीतिक इस्तेमाल करने का काम किया। मोदी और योगी सरकार ने मुसलमानों को वोट बैंक के चश्मे से नहीं देखा है.उन्होंने ने कहा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मुसलमानों को वोट बैंक के तौर पर काम किया है. मंत्री ने कहा की मोदी सरकार और योगी जी मुस्लिम समाज के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि तमाम विपक्षी दल के नेता घबराय हुए हैं की आज का मुसलमान अब जागरूक हो गया है आज के मुसलमान ने सवाल पूछना सीख लिया है. आज का मुसलमान कांग्रेस और सपा से सवाल पूछ रहा कि मुस्लिमों के लिए आपने क्या किया है तो कांग्रेस और सपा के पास कोई जवाब नहीं था। लेकिन मोदी और योगी सरकार ने मुसलमानों को बताया की उनकी शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, रोजगार हो,उद्योग हो, सुरक्षा हो, व्यापार हो तमाम मुद्दों पर भाजपा सरकार मुसलमानों के साथ खड़ी है।और आज मुसलमान मानता है की अगर मुस्लिमों का सबसे बड़ा कोई हितैषी है तो मोदी और योगी हैं। दानिश आजाद अंसारी ने कहा की आने वाले चुनाव में मुसलमान भाजपा के साथ हैं अभी निकाय चुनाव में मुस्लिम समाज ने बड़ी संख्या में पूरे उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है.एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत है। मुस्लिमों के टिकट न देने के सवाल पर उन्होंने ने कहा की मुसलमानों को केवल टिकट देकर मुसलमानों कोई हितैषी नहीं बन सकता है आज उत्तरप्रदेश में भाजपा के चार मुस्लिम समाज से एमएलसी हैं सपा में केवल दो मुस्लिम एमएलसी हैं भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा में एक मुसलमान को भेजने का काम किया है तो अपने आप में बताने के लिए काफी है कि मुस्लिम समाज के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने ने कहा की गठबंधन पूरी तरह से धराशाही है. एक-एक करके गठबंधन के जो दल है एक दूसरे का साथ छोड़ रहे हैं चाहे बिहार हो पश्चिम बंगाल हो पंजाब हर जगह साफ संदेश आ रहा है की इंडिया गठबंधन पे जनता को तो पहले ही भरोसा नहीं था अब उन गठबंधन के दलों को भी आपस में भरोसा नहीं है। इस अवसर पर इस्माईल फारूकी जिलाअध्यक्ष अल्पसंख्यक, फरहान खान, सलमान खान,सतीश दुबे,सलमान शाह,असगर शेख ,फिरोज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695