एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़। बसंत पंचमी के मौके पर समाज के शोषितों पीड़ितों वंचितों की सेवा के लिए कटिबद्ध सामाजिक संगठन प्रयास ने फिर अपने प्रयास से सबका दिल जीत लिया। इस बार प्रयास के साथियों ने जाफरपुर स्थित नेकी के बॉक्स की स्थापना किया। जिसका शुभारंभ भाजपा वरिष्ठ नेता अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू द्वारा किया गया।इस दौरान जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी और मिनरल्स दवांए और सीरफ भी वितरित किया गया।
उद्घाटन के दौरान भाजपा नेता अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू ने कहाकि सेवा के क्षेत्र में प्रयास संगठन ने अद्वितीय कार्य किया है। समाज के वंचितों के लिए हर समय चाहे जाड़ा, गर्मी,बरसात हर समय जरूरत के मुताबिक वस्त्र, सामाग्री तो उपलब्ध कराता ही रहा है वहीं असहाय परिवारों के बेटियों की शादी को भी अपने व्यवस्थानुसार कुशलता से सफल कराने का कार्य प्रयास ने किया है।
अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि सेवा ही धर्म को साकार करने के लिए संगठन समाज के प्रमुख लोगों को सेवा कार्यो में जोड़ता हैं। नेकी के बाक्स के उद्देश्य को पूर्ण कर जरूरतमंदों के लिए एक कदम हर व्यक्ति को चलना चाहिए। उन्होंने कहाकि लोगों के सहयोग और वंचितों के अभाव को पूर्ण करने के लिए आगे भी प्रयास अपनी महती भूमिका अदा करता रहेगा।
इस अवसर पर विश्वास मौर्या, अंगद साहनी, आदित्य आजमी, शिवप्रसाद पाठक, डा हरिगोविन्द विश्वकर्मा, हरिश्चन्द, राममूरत यादव, शम्भु दयाल सोनकर, रविशंकर बीएल उपाध्याय राम सिंह, आलोक लहरी, सचिव इंजी सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695