आजमगढ़ : राहुल गांधी की न्याय यात्रा, चंदौली में स्वागत के लिए कांग्रेसियों की तैयारी बैठक

Azamgarh I आजमगढ़ Entertainment | मनोरंजन पूर्वांचल न्यूज़

एबी न्यूज़ संवाददाता

आजमगढ़ । भारत जोड़ो न्याय यात्रा जननायक श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व मे 14 जनवरी से मणिपुर से प्रारंभ होकर मणिपुर, नागालैंड, आसाम, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़,होते हुए 16 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रवेश कर रही है जननायक श्री राहुल गांधी एवं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत में आज जिला कांग्रेस कार्यालय आजमगढ़ तैयारी बैठक प्रदेश सचिव आजमगढ़ प्रभारी श्री अनीश खान के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने नेता के स्वागत में भारी संख्या में जनपद चंदौली में दिनांक 16 फरवरी 2024 को पहुंचेंगे जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण ।प्ब्ब् /च्ब्ब् एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन अपने शक्ति अनुसार गाड़ियों की व्यवस्था की है आजमगढ़ से काफिला के साथ निकलने का निर्णय लिए है लिए
काफिला 16 फरवरी सुबह 8रू00 बजे निकलेगा भारत जोड़ो न्याय यात्रा भारत के प्रमुख पांच न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय,नारी न्याय, श्रमिक न्याय, भागीदारी न्याय जिसके माध्यम से समाज के इन वर्गों के लोगों को न्याय दिलाना है जो अब तक देखा गया है श्री राहुल गांधी जी प्रत्येक प्रान्त के लोगों से मिलकर की उनकी समस्याओं से रूबरू होकर नजदीक से उनके दर्द को समझ रहे हैं 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी इन समस्याओं को प्राथमिक रूप से निपटारा किया जाएगा इस नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लेकर निकले राहुल गांधी के साथ भारी जन समर्थन प्राप्त हो रहा है जिसे वर्तमान भाजपा सरकार डर गई है जिसका जीता जगता उदाहरण जिन – जिन प्रांतो मे उनकी सरकारे है वहा सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर भारत छोड़ो न्याय यात्रा असफल प्रयास किया जा रहा है कार्यक्रम को निम्न लोगों ने संबोधित कियाआजमगढ़ । आगामी लोक सभा चुनाव एवं भारत जोड़ों न्याय यात्रा की सफलता पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर हुई बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं लोक सभा लालगंज सुरक्षित के कॉर्डिनेटर घनश्याम सहाय ने कहा कि आगामी लोक सभा का चुनाव मजबूती से लड़ने के लिए काग्रेस बुथ एवं न्याय पंचायत स्तर के संगठन को और अधिक मजबूती करेगी ।
श् कौशल कुमार उर्फ मुन्ना राय, रमेश राजभर पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष, श्री मुन्नू यादव, श्री राम गणेश प्रजापति,श्री मुन्नू मौर्य
कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित रहे रविकांत त्रिपाठी,मनोज कुमार सिंह, अजीत राय मिर्जा शाह आलम बेग,तेज बहादुर यादव,पुनवासी प्रजापति,दिनेश यादव, श्याम देव यादव, मंसूर आलम,सुरेंद्र सिंह,मूलचंद चैहान,रण बहादुर सिंह, देव मुनि राजभर,बिलाल अहमद सीमा भारती, किरण कुमारी, योगेंद्र यादव,रामानंद सागर, शहजादे सिंह,राजदेव कनौजिया,अरविंद जैसवाल, जगदंबिका चतुर्वेदी,ओम प्रकाश सरोज, प्रमोद यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।

——————————————————————————————————————-

“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *