आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के परमानपुर बाजार में चौराहा के समीप स्थित पूर्वांचल मेडिकल स्टोर के शटर को टेढ़ा कर अंदर घुसे चोर काउंटर में रखे 30 हजार रुपए नगदी, एक लैपटॉप और करीब 1 लाख कीमत की दवा को उठा ले गए। सुबह अखबार देने आए हॉकर ने इसकी जानकारी मेडिकल स्टोर संचालक को दी। इसके बाद पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक मौके पर पहुंचा और स्थिति का आकलन किया। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। तरवां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच कर वापस लौट गई। पीड़ित मृत्युंजय सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी गदाईपुर जिला गाजीपुर की परमानपुर बाजार में पूर्वांचल मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। पीड़ित के अनुसार एक तरफ का ताला चोरों ने खोल लिया था। जबकि दूसरी तरफ का ताला नहीं खोल पाए थे। जिधर से ताला खुला था। उधर के शटर को टेढ़ा करके अंदर घुस गए और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पीड़ित ने घटना की संबंध में तहरीर दे दी है।
तरवां थाना के परमानपुर बाजार में मेडिकल स्टोर में चोरी
शटर को टेढ़ा कर अंदर घुसे चोर 30 हजार नकदी, लैपटॉप ले गए
एक लाख कीमत की दवा भी उठा ले गए चोर, पीड़ित ने दी तहरीर