आजमगढ़ के अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल में हालत बिगड़ने के बाद भर्ती कराए गए 40 वर्षीय नेपाल निवासी बस के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मंगलवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
सूचना के बाद मृतक के गांव से आए उसके पड़ोसी पदम लाल गुलाल ने बताया कि मृतक का नाम राजकुमार मांझी था और मृतक बर्दीवा स्पाटू जिला मोहतरी नेपाल देश का रहने वाला था। आजमगढ़ में आरबीएस नामक ट्रैवल एजेंसी की बस को चलाता था। जो आजमगढ़ से दिल्ली जाती है। दो दिन पूर्व उसने खाना खाया था रात में। इसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी। उसके साथ के कंडक्टर और गाड़ी के मालिक ने उसको शहर के सिविल लाइन में अस्पताल में दिखाया था। इसके बाद बस में ही उसको बैठा कर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में राजकुमार मांझी की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसको अतरौलिया में शौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मौत हो गई।
नेपाल देश के वासी बस चालक की संदिग्ध हालत में मौत
अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल में कराया गया था भर्ती
ट्रैवल एजेंसी की आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली बस चलाता था