आजमगढ़ : मनोनीत जिला समाजवादी यूवजन सभा अध्यक्ष दुर्गेश यादव का हुआ स्वागत

Azamgarh I आजमगढ़ Politics | राजनीति Uttar Pradesh। उत्तर प्रदेश पूर्वांचल न्यूज़

एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़। आज समाजवादी यूवजन सभा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश यादव का प्रथम जनपद आगमन पर जिले के नौजवान फुल मालाओं से नेहरू हाल में स्वागत किया।
जिसमें समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि आज हम समाजवादी पार्टी के नियुक्त जिला अध्यक्ष दुर्गेश यादव को बधाई दी सउन्होंने कहा कि इस तरह आप राजनीति में बड़ी ऊंचाई पर पहुंच सकते है, बस आपको पद के अनुरूप आचरण करना पड़ेगा क्योंकि कुछ लोग ही हैं जो पद पाने के बाद आज भी अपने आचरण के कारण जाने जाते हैं ।
आपसे और उसके बाद है विचारधारा आज विचारधाराओं की कमी होने के कारण नौजवानों में उदासी है। उन्होंने नौजवानों से कहा कि आज देश केवल समाजवादी विचारधारा से आगे बढ़ सकता है,उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष से कहा की अब आपकी जिम्मेदारी है की जनपद के नौजवानों को समाजवादी विचार धारा से जोड़ना।
इसी क्रम में पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव ने कहा कि बहुत समय के बाद किसी नौजवान का स्वागत करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा की पूरे देश में समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो नौजवानों को उनकी क्षमता के अनुसार पार्टी में दायित्व देती है। इसी क्रम में पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने नियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि हमारे समाजवादी पार्टी ने बड़ी उम्मीद के साथ दुर्गेश जी को युवजन सभा का जिला अध्यक्ष बनाया है,अब आपकी जिम्मेदारी है कि जनपद आजमगढ़ के नौजवानों को पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा जोड़िए। इसी क्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य राकेश यादव गुड्डू ने बधाई देते हुए कहा की आज देश बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा है,और ऐसे वक्त में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी किसी की है तो वह नौजवानों की है। इसी क्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री कमला प्रसाद यादव ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई देते हैं उन्होंने ऐसे नौजवान को युवजन सभा का जिला अध्यक्ष बनाया जो छात्र संघ से निकाल कर आया है। इसी क्रम में पूर्व विधानसभा सदस्य एवं पूर्व मंत्री श्री राम श्री विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुर्गेश यादव को समाजवादी युवजन सभा आजमगढ़ की कमान देकर नौजवानों को राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है, उन्होंने कहा कि जब-जब नौजवानों ने ठाना है, तब तक देश में सत्ता परिवर्तन हुआ है। कार्यक्रम का संचालन श्री हरि प्रसाद दुबे ने किया।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में श्री विवेक सिंह जिला उपाध्यक्ष, श्री शैलेंद्र यादव, श्री कमलेश चंद यादव, श्री राजेश यादव प्रधान बैठोली श्री वेद प्रकाश यादव श्री राजेश यादव पूर्व महाप्रधान श्री प्रदीप यादव श्री देवनाथ साहु श्री वीरेंद्र यादव श्री अजीत राव, श्री निशांत राय टीपू, जोरार खान, दीपक यादव छतवारा, संजय यादव तमोली, श्री राम बुझारत यादव श्री सुशील आनंद श्री जीएस प्रियदर्शी आदि सैकड़ों लोग थे।

——————————————————————————————————————-

“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *