एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़ । जशन रहमत ए आलम कान्फ्रेंस व जलसये दस्तार हिफ्ज का आयोजन मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहीमपुर में स्थित मदरसा अजीजिया नासिरूल ओलूम अहले सुन्नत के परिसर में शुक्रवार को रात नौ बजे मदरसा की ओर से किया गया। गांव सहित आसपास के क्षेत्र से हुजूम उमड़ पड़ा। मदरसा के हिफ्ज के छात्रों को दस्तार बांधकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हाफिज कारी रफी उल्लाह ने तिलावत कलाम पाक से किया। नात पाक का नजराना टाण्डा से आए हजरत मौलाना हेलाल अहमद ने पेश किया।मुरादाबाद से आए मुख्य वक्ता हजरत मौलाना मुफ्ती हम्माद रजा ने कान्फ्रेंस से खिताब करते हुए कहा कि पैगम्बर इस्लाम रहतमतुलिल आलमीन हजरत मोहम्मद सल् लल् ला हो अलैहि वसल्लम सारे आलम को नेक और सही रास्ता दिखाया। उन्होने आगे यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम तालीम हासिल करने का
मैसेज आम करना है। तालीम हासिल कर ही समाज तरक्की कर सकता है। मदरसों में दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम भी दी जाती है। इस लिए मदरसों से ताल्लुक रखने वाले भी बहुत से आइ ए एस और पी सी एस बन रहे हैं।तालीम का जज्बा हो और सक्षम हैं तो कोई उन्हे आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता। पढ़े और आगे पढ़े यही मुस्लिम समाज से अपील है। तालीम में सुस्ती करने वाला कभी भी तरक्की कर बुलन्दी पर नहीं पहुंच सकता। इस मदरसे से पढे हुए छात्र चार लोगों को हाफिज कुरान की दस्तार बांधकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिनकी दस्तार बांधी गयी उनमें अनीस अहमद, मोहम्मद तलहा, सलीम अख्तर, मोहम्मद हुसेन रजा का नाम शामिल है। अध्यक्षता हजरत मौलाना सैय्यद गुलाम रसूल व संचालन हजरत मौलाना जाहिद आजमी ने किया। इस अवसर पर हजरत मौलाना नजीर अहमद मन्नानी,हाजी जमाल अहमद प्रधान, हाफिज मेराज अहमद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695