एबी न्यूज़ संवाददाता
आजमगढ़। विकास खंड ठेकमा के ग्रामसभा सरावां में आयुष्मान केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्र के संयुक्त भवन में वर्षों से ताला लटक रहा है । ग्रामीणों की माने तो केंद्र प्रभारी यदा कदा ही इस केंद्र पर आती हैं , और खाना पूर्ति कर वापस लौट जाती हैं , स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सप्ताह में चार दिन दिन 10 बजे से 2 बजे तक ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं 2 दिन भ्रमण के कार्यक्रम निर्धारित है , परंतु केंद्र के प्रांगण में उगी घास सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने वाली बात की पुष्टि करते है । आयुष्मान मंदिर का भी लगभग यही हाल है । न ही कोई बोर्ड लगा है न ही कहीं फोन नम्बर लिखा है , गांव के ही मनोज कुमार , सुनील सिंह आदि ने बताया कि दोनों उपकेंद्र कभी कभी ही खुलते है । क्षेत्र के समाजसेवी अरुण कुमार उपाध्याय ने भी उप केंद्र का दौरा कर बताया कि उपकेंद्र सरावा पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मनमानी पर उतारू है । मौके पर कोई कर्मचारी नहीं मिला ।
——————————————————————————————————————-
“AB News Live” Chief Editor Abdul Kaidir “Baaghi”, Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – abnewslko@gmail.com, Mobile Number – +91 9415370695